Wednesday, 1 May 2019

Introduction to Open Systems Interconnection (OSI) Model

OSI model को ISO (International Organization for Standardization) ने 1984 में डेवलप किया था।
ये एक reference model है, यानि इसका real life में कोई यूज़ नहीं होता है। Real life में आप इसी के base पर बना हुआ TCP/IP (Transmission control protocol/ Internet Protocol ) model यूज़ करते है।
OSI model को data की journey को समझने के लिए बनाया गया है। OSI model के माध्यम से आप समझ सकते है की data कैसे एक network से दूसरे network में जाता है। और इस दौरान डेटा के साथ क्या क्या processing होती है।
OSI model 7 layers से मिलकर बना होता है। ये सभी layers डेटा के साथ कुछ ना कुछ processing करती है। और जब data दूसरी तरफ उसी layer में पहुँचता है तो ये processing डेटा से हट जाती है। हर layer पर data को अलग अलग नामों से जाना जाता है।
osi-model-in-hindi
osi-model-mnemonic-in-hindi
ये layers दोनों तरफ होती है sender की तरफ भी और receiver की तरफ भी। और ये layers descending order में होती है यानि आखिरी layer सबसे ऊपर आती है और पहली layer सबसे निचे आती है। आइये इन layers के बारे में जानने का प्रयास करते है।
layers-of-osi-model-in-hindi-2

Layers of OSI Model 

Application Layer

Application layer यूज़र की एप्लीकेशन और नेटवर्क के बीच इंटरफ़ेस प्रोवाइड करती है। जैसे की एक वेब ब्राउज़र (Internet explorer, Mozilla firefox, chrome) या कोई ईमेल क्लाइंट (Outlook, Thunderbird) आदि।
ये सभी applications आपको network पर काम करने के लिए इंटरफ़ेस provide करती है। यूज़र की application एप्लीकेशन लेयर में नहीं होती है बल्कि protocol होता है जो यूज़र के operations को control करता है।
यूज़र एप्लीकेशन से interact करता है और application network से interact करती है। जैसे की कोई web address open करना। Application layer पर बहुत से protocol यूज़ किये जाते है जिनमे से कुछ निचे दिए जा रहे है।
  • HTTP (Hyper text transfer protocol) 
  • FTP (File Transfer Protocol)
  • POP 3 (Post Office Protocol)
  • SMTP (Simple mail transfer protocol)
  • Telnet 
ये सभी protocols network से interact करने के लिए यूज़ किये जाते है। Application layer कुछ tasks perform करती है जो नीचे दिए जा रहे है।
  1. Communicate करने वाले partners को application layer पहचानती है। 
  2. Data की availability का track रखना। 
  3. Communication को synchronize करना। 
  4. Basic email सर्विस प्रोवाइड करना। 
  5. File transfer शुरू करना। 

Presentation Layer

Presentation layer OSI model की 6th layer होती है। ये layer data के presentation के लिए responsible होती है। ये layer ये verify करती है की जो data sender भेज रहा है वो receiver side के समझ में आये। इसके लिए दोनों receiver और sender कुछ data standards follow करते है।

Data standards

  • Text – RTF, ASCII
  • Images – JPG, GIF
  • Audio – MP3, WAV
  • Movies – AVI, MPEG
ये कुछ common data standards है जिन पर दोनों side agree करती है। उदाहरण के लिए यदि sender कोई image भेज रहा है तो वह JPG format में होनी चाहिए ताकि receiver उसे देख सके।
ये layer data की formatting करती है। इस layer से data सीधा application layer पर जाता है, जँहा वो यूज़र को show होता है। इसलिए ये सारी जिम्मेदारी presentation layer की होती है की data यूज़र को कैसे present होगा।
यदि sender और receiver एक ही format को support नहीं करते है तो presentation layer translation और conversion की services भी प्रोवाइड करती है। Presentation layer के कुछ functions नीचे दिए जा रहे है।
  • Raw data को translate करती है। 
  • उसे encrypt करती है। 
  • और उस data को compress करती है।

Session Layer 

Session layer OSI model की 5th layer है। ये layer sender और receiver के बीच session establish करती है, उस session को जब तक maintain करती है जब तक की data transfer ना हो जाये और data transfer होने के बाद उस session को terminate करती है।  
यदि कोई session बीच में break हो जाये तो इस layer में उसे recover करने की ability होती है। ये layer data synchronization के लिए भी responsible होती है।
  • Session establish करती है। 
  • उसे maintain करती है। 
  • और terminate करती है।    

Transport Layer 

Transport layer OSI model की 4th layer होती है। ये layer data के reliable transfer के लिए responsible होती है। Data order में और error free पहुंचे ये इसी layer की जिम्मेदारी होती है। Transport layer 2 तरह से communicate करती है connectionless और connection oriented।
Connectionless communication के लिए UDP और connection oriented के लिए TCP/IP protocols यूज़ किये जाते है। Connectionless communication fast होता है लेकिन ये डेटा के error free होने और सही ढंग से पहुचने की guarantee नहीं देता है।
Connection oriented communication data के error free होने और ढंग से पहुचने की guarantee देता है। ये communication कुछ services प्रोवाइड करता है –
  • Segmentation – Data को भेजने से पहले छोटे छोटे segments में convert किया जाता है। 
  • Sequencing – हर segment को एक sequence number दिया जाता है। 
  • Connection establishment –  Data को भेजने से पहले sender और receiver के बीच connection establish किया जाता है। 
  • Acknowledgment – जब segment पहुचता है तो उसका acknowledgment आता है की इतने number का segment आ चूका है उसे दुबारा भेजने की जरुरत नही है। 
  • Flow control  – Data की transfer rate को confirm किया जाता है। 

Network Layer

यह layer OSI model की 3rd layer होती है। ये layer network communication के लिए responsible होती है। Network layer में data packets में convert हो जाता है। Network layer के 2 प्रमुख काम होते है जो नीचे दिए जा रहे है।
  • Logical addressing – Network layer डेटा को network में travel करने के लिए IP address provide करती है ये IP address डेटा को destination तक पहुचने के लिए responsible होती है। 
  • Routing – Data को एक network से दूसरे network में भेजना भी network layer की जिम्मेदारी होती है। 
Network layer पर IP (Internet Protocol) यूज़ किया जाता है।

Data Link Layer

Data link layer OSI model की 2nd layer है। ये layer network के अंदर data को transport करने के लिए responsible होती है। Data link layer की 2 sub layers होती है।
  • Logical link control – LLC sub-layer physical layer और बाकी ऊपर की layers के बीच में एक link establish करती है।  
  • Media access control – MAC sub layer physical medium के access को control करती है। 
Data link layer नेटवर्क लेयर के data को frames में पैक करती है।  Data link layer में डेटा frames में convert हो जाता है। ताकि data को किसी physical medium के through भेजा जा सके। ये process framing कहलाती है।
Frames source और destination devices के hardware address contain करते है। किसी network में host को uniquely identify करने के लिए hardware address यूज़ किया जाता है। सबसे common hardware address Ethernet का MAC address होता है।

Physical Layer 

Physical layer OSI model की 1st layer है। इस layer में data bits में convert हो जाता है।
इस layer के द्वारा डेटा physical mediums के द्वारा transfer किया जाता है जैसे की Cables आदि। ये पुरे OSI model की एक मात्र ऐसी layer है जो वास्तव में physically 2 के बीच communication establish करती है। Physical layer के devices में NIC cards और different cables आती है।
Physical layer के functions नीचे दिए जा रहे है।
  • Data rate  – ये layer data rate define करती है, जैसे की एक second में कितनी bits transfer होगी। 
  • Synchronization  – ये layer sender और receiver को bit level पर synchronize करती है। 
  • Signals  – ये layer bits को signals में convert करके भेजती है।                  

1 comment: