Tuesday 30 May 2017

कंप्यूटर : एक परिचय (Computer : Introduction) Part 1

एक या एक से अधिक उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए कार्यरत इकाइयों के समूह को एक “System” कहते हैं| जैसे – Hospital एक System है जिसकी इकाइयां (units) Doctor, Nurse, Medical, Treatment, Operation, Peasant आदि हैं | इसी प्रकार Computer भी एक System के रूप में कार्य करता है जिसके निम्नलिखित भाग हैं| Hardware Software User Hardware:- Computer के वे भाग जिन्हें हम छु सकते है देख सकते है Hardware कहलाते हैं| जैसे-Keyboard, Mouse, Printer, Scanner, Monitor, C.P.U. etc. Software:- Computer के वे भाग जिन्हें हम छु नहीं सकते सिर्फ देख सकते हैं सॉफ्टवेयर (Software) कहलाते हैं| जैसे- MS Word, MS Excel, MS PowerPoint, Photoshop, PageMaker etc. User:- वे व्यक्ति जो Computer को चलाते है Operate करते है और Result को प्राप्त करते है, User कहलाते हैं|

Monday 29 May 2017

डिजिटल कंप्यूटरों का वर्गीकरण (Classification Of Digital Computers) Part-2

एक या एक से अधिक उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए कार्यरत इकाइयों के समूह को एक “System” कहते हैं| जैसे – Hospital एक System है जिसकी इकाइयां (units) Doctor, Nurse, Medical, Treatment, Operation, Peasant आदि हैं | इसी प्रकार Computer भी एक System के रूप में कार्य करता है जिसके निम्नलिखित भाग हैं| Hardware Software User Hardware:- Computer के वे भाग जिन्हें हम छु सकते है देख सकते है Hardware कहलाते हैं| जैसे-Keyboard, Mouse, Printer, Scanner, Monitor, C.P.U. etc. Software:- Computer के वे भाग जिन्हें हम छु नहीं सकते सिर्फ देख सकते हैं सॉफ्टवेयर (Software) कहलाते हैं| जैसे- MS Word, MS Excel, MS PowerPoint, Photoshop, PageMaker etc. User:- वे व्यक्ति जो Computer को चलाते है Operate करते है और Result को प्राप्त करते है, User कहलाते हैं|

कंप्यूटर की पीढ़ीयां (Generation of Computer) Part- 2

1.प्रथम बिजली से चलने वाले कम्प्यूटर का क्या नाम था। a) मार्क – I b) पायनियर – I c) एप्पल – I d) इंटेल – I Correct Answer: मार्क – I 2.मार्क – I के निर्माता का क्या नाम र्है। a) होवार्ड ऐकेन b) होवार्ड एंड c) जेम्स वाट d) जेम्स जेटकिन Correct Answer: होवार्ड ऐकेन 3.मार्क- I आकर मे कितना लंबा था। a) 15 मीटर b) 35 मीटर c) 25 मीटर d) 45 मीटर Correct Answer: 15 मीटर 4.मार्क- I नामक कम्प्यूटर दरअसल क्या था। a) रोबोट b) इंजिन c) आटोमैटिक सिक्वेंस कंट्रोल्ड कैलकुलेटर d) डिजिटल डायरी Correct Answer: आटोमैटिक सिक्वेंस कंट्रोल्ड कैलकुलेटर 5.प्रारंभिक दिनो मे कम्प्यूटर मे ट्रांजिस्टर की जगह क्या इस्तेमाल होता था। a) वैक्यूम ट्यूब b) आई. सी. c) ट्यूब d) मरकरी Correct Answer: वैक्यूम ट्यूब 6.कालांतर मे वैक्यूम ट्यूब की जगह किसने ली। a) वैक्यूम ट्यूब b) आई. सी. c) ट्रांजिस्टर d) रिसीवर Correct Answer: ट्रांजिस्टर 7.ट्रांजिस्टर लगे हुये कम्प्यूटर किस पीढी के है। a) पहली b) दूसरी c) तीसरी d) चौथी Correct Answer: दूसरी 8.इंटिग्रेटिड सर्किट वाले कम्प्यूटर किस पीढी के है। a) पहली b) दूसरी c) तीसरी d) चौथी Correct Answer: तीसरी 9.माइक्रो प्रोसेसर वाले कम्प्यूटर किस पीढी के है। a) पहली b) दूसरी c) तीसरी d) चौथी Correct Answer: चौथी 10.कृत्रिम बुद्धि वाले कम्प्यूटर किस पीढी के है। a) पहली b) दूसरी c) तीसरी d) इनमे से कोई नही Correct Answer: इनमे से कोई नही 11.पहली पीढी के कम्प्यूटर- a) आकार मे छोटे और चाल मे धीमे थे b) आकार मे बडे और चाल मे तेज थे c) आकार मे छोटे और चाल मे तेज थे d) आकार मे बडे और चाल मे धीमे थे Correct Answer: आकार मे बडे और चाल मे धीमे थे 12.पहली पीढी के पहले कम्प्यूटर का नाम था a) ENIAC b) आर्यभटट c) कास्मास d) रोवर्स Correct Answer: ENIAC 13.पहली पीढी के पहले कम्प्यूटर को किसने बनाया था। a) फिशर तथा जेनी b) साइमन बंधु c) फूरिए बंधु d) जे. पी. इकर्ट और जे. डव्ल्यू. माकली Correct Answer: जे. पी. इकर्ट और जे. डव्ल्यू. माकली 14.ENIAC कम से कम कितने बडे कमरे मे रखा जाता था। a) 50 X 50 फीट b) 50 X 100 फीट c) 50 X 10 फीट d) 50 X 40 फीट Correct Answer: 50 X 50 फीट ENIAC का मुख्य पुर्जा क्या था। a) मॉनिटर b) प्रिंटर c) डिकोडर d) वाल्व Correct Answer: वाल्व

डिजिटल कंप्यूटरों का वर्गीकरण (Classification Of Digital Computers) Part-1

Computer को तीन आधारों पर वर्गीकृत किया गया हैं|
  1. कार्यप्रणाली के आधार पर (Based on Mechanism)
  2. उद्देश्य के आधार पर (Based on Purpose)
  3. आकार के आधार पर (Based on Size)
Based on Mechanism:-  कार्यप्रणाली के आधार पर इन्हें तीन भागो Analog, Digital, and Hybrid में वर्गीकृत किया गया हैं|
  • Analog Computer:-
 Analog Computer वे Computer होते है जो भौतिक मात्राओ, जैसे- दाब (Pressure), तापमान (Tempressure), लम्बाई (Length), ऊचाई (Height) आदि को मापकर उनके परिमाप अंको में व्यक्त करते है ये Computer किसी राशि का परिमाप तुलना के आधार पर करते है जैसे- थर्मामीटर |
Analog Computer मुख्य रूप से विज्ञान और इंजीनियरिंग के क्षेत्र में प्रयोग किये जाते है क्योकि इन क्षेत्रो में मात्राओ का अधिक उपयोग होता हैं| उदाहरणार्थ, एक पट्रोल पम्प में लगा Analog Computer, पम्प से निकले पट्रोल कि मात्रा को मापता है और लीटर में दिखाता है तथा उसके मूल्य कि गणना करके Screen पर दिखाता हैं|
  • Digital Computer:-
Digit का अर्थ होता है अंक | अर्थात Digital Computer वह Computer होता है जो अंको कि गणना करता है Digital Computer वे Computer है जो व्यापार को चलाते है, घर का वजट तैयार करते है औ प्रकार के Computer किसी भी चीज कि गणना करके “How Many” (मात्रा में कितना) के आधार पर प्रश्न का उत्तर देता हैं|
  • Hybrid Computer:-
Hybrid Computer का अर्थ है अनेक गुण धर्मो वाला होना | अत: वे Computer जिनमे Analog Computer or Digital Computer दोनों के गुण हो Hybrid Computer कहलाते है जैसे- पेट्रोल पम्प की मशीन भी एक Hybrid Computer हैं|
Based on Purpose:- Computer को उद्देश्य के आधार पर दो भागो में Special Purpose और General Purpose के आधार पर वर्गीकृत किया गया हैं|
  • Special Purpose:-
Special Purpose Computer ऐसे Computer है जिन्हें किसी विशेष कार्य के लिये तैयार किया जाता है इनके C.P.U. की क्षमता उस कार्य के अनुरूप होती है जिसके लिये इन्हें तैयार किया जाता हैं|जैसे- अन्तरिक्ष विज्ञान, मौसम विज्ञान, उपग्रह संचालन, अनुसंधान एवं शोध, यातायात नियंत्रण, कृषि विज्ञान, चिकित्सा आदि |
  • General Purpose:-
General Purpose Computer ऐसे Computer है जिन्हें सामान्य उद्देश्य के लिये तैयार किया गया है इन Computer में अनेक प्रकार के कार्य करने कि क्षमता होती है इनमे उपस्थित C.P.U. की क्षमता तथा कीमत कम होती हैं| इन Computers का प्रयोग सामान्य कार्य हेतु जैसे- पत्र (Letter) तैयार करना, दस्तावेज (Document) तैयार करना, Document को प्रिंट करना आदि के लिए किया जाता हैं|
Based on Size:-
Computer को आकार के आधार पर हम निम्न श्रेणियों में बाँट सकते है –
  • Super Computer:-
ये सबसे अधिक गति वाले Computer व अधिक क्षमता वाले Computer हैं| इनमे एक से अधिक C.P.U. लगाये जा सकते है व एक से अधिक व्यक्ति एक साथ कार्य कर सकते हैं| ये Computer सबसे महँगे होते है व आकार में बहुत बड़े होते हैं|
  • Mini Computer:-
Micro Computer से कुछ अधिक गति व मेमोरी वाले Computer Mini Computer कहलाते है इनमे एक से अधिक C.P.U. हो सकते है व ये Micro Computer से महँगे होते हैं|मिनी Computer का उपयोग यातायात में यात्रियों के लिये आरक्षण-प्रणाली का संचालन और बैंको के बैंकिंग कार्यों के लिये होता हैं|
  • Main Frame Computer:-
Main Frame Computer, Mini Computer से कुछ अधिक गति व क्षमता वाले Computer Main Frame Computer कहलाते हैं|ये Computer आकार में बहुत बड़े होते है इनमे अत्यधिक मात्रा के Data पर तीव्रता से Process करने कि क्षमता होती है इसीलिए इनका उपयोग बड़ी कंपनियों, बैंको, रेल्वे आरक्षण, सरकारी विभाग द्वारा किया जाता हैं|
  • Micro Computer:-
इस Computer को Micro Computer दो कारणों से कहा जाता है पहला इस Computer में Micro Processor का प्रयोग किया जाता है दूसरा यह Computer दूसरे Computer कि अपेक्षा आकार में छोटा होता है Micro Computer आकार में इतना छोटा होता है कि इसको एक Study Table अथवा एक Briefcase में रखा जाता सकता हैं| यह Computer सामान्यतःसभी प्रकार के कार्य कर सकता है इसकी कार्य प्रणाली तो लगभग बड़े कंप्यूटर्स के सामान ही होती है परन्तु इसका आकार उनकी तुलना में कम होता हैं| इस Computer पर सामान्यतः एक ही व्यक्ति कार्य कर सकता हैं|
  • Desktop Computer:-
Desktop Computer एक ऐसा Computer है जिसे Desk पर सेट किया जाता है इसमें एक C.P.U., मोनिटर (Monitor), कि-बोर्ड (keyboard), तथा माउस (Mouse) होते हैं| इन्हें हम अलग अलग देख सकते हैं| Desktop Computer की कीमत कम होती है परन्तु इसे एक जगह से दूसरी जगह ले जाना मुश्किल होता हैं|