Friday 26 May 2017

Digitize India Platform Se Paisa kaise kamaye : Online Data Entry Jobs

2 comments:

  1. Kya hai Digitize India Platform :

    Digitize India Platform भारत सरकार द्वारा शुरू की गयी Digital India Program के तहत एक पहल है | इस program से जुड़ कर कोई भी सरकारी, स्वायत्त संगठन या विभाग अपने दस्तावेजों का डिजिटलीकारण करवा सकती है | जिसका मकसद सरकारी कामों में तेजी लायी जा सके | इस पहल की शुरुवात 1 जुलाई 2015 को Digitize India Platform के तहत हुई थी|

    डिजिटल इंडिया प्लेटफार्म (डिप) कैसे काम करता है ?

    डिजिटाइज़ इंडिया प्लेटफार्म (डिप) विभिन्न सरकारी संस्थाओं से चित्र में डाटा इकट्ठा करते हैं।
    यही चित्र डिजिटल कंट्रीब्यूटर को काम करने के लिए दिया जाता है
    डिजिटल कंट्रीब्यूटर चित्र में दिए गए शब्दों को टाइप करता है
    कंप्यूटर प्रोग्राम शब्दों को चेक करता है सही इंट्रीज को रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं
    डिप का प्रोग्राम इन्हें इकट्ठा करके बापस सम्बंधित विभाग को भेज देता है
    Digital Contributer कौन बन सकता है ?

    आप भारत के नागरिक हों
    कंप्यूटर का knowledge
    आपके पास आधार कार्ड होना जरुरी है
    बैंक खाता जो आधार नंबर से लिंक हो और जिसमें आप पैसे मंगाना चाहते हैं
    इन्टरनेट
    स्मार्ट डिवाइस (जैसे कंप्यूटर, टेबलेट, स्मार्ट फ़ोन आदि)
    इस काम को करने के लिए आपको किसी भी शैक्षणिक प्रमाणपत्र की आवशकता नहीं है
    Digitize India Platform के फायदे :

    यदि आप इस पहल से जुड़ते है तो आपको इसके बहुत फायदे मिलेंगे |



    एक digital कार्यकर्त्ता के रूप में आपको सरकारी मान्यता प्राप्त होगी|
    यदि आप बेरोजगार है तो आपको part time के रूप में एक job मिल जाएगी |
    इस पहल में काम करने पर आपको सरकार द्वारा Data Entry Operator का प्रमाण पत्र भी मिलता है, जो आगे भविष्य में आपके काम आ सकता है |
    आपके व्यर्थ समय का सद्प्रोग भी होगा |
    Kitna kama sakte hai:

    इस job में आपको इमेज में मौजूद शब्दों को टाइप करना होता है जिसके लिए आपको points मिलते जहाँ एक point का मतलब 2 paisa होता है | जब हम शब्दों को सही टाइप करते है तो हमें 1 point मिलता है | अगर आपकी टाइप करने की स्पीड मस्त है तो आप 2-3 घंटे में 150-200 रूपये तक kama सकते है |

    Paise Milenge Kaise:

    पैसे निकालने के लिए सबसे पहले आपको अपने रिवॉर्ड पॉइंट को रिडीम करना होता है । आप चाहें तो इनको डोनेट भी कर सकते हैं । और आप चाहें तो जो बैंक अकाउंट आपका आधार कार्ड से लिंक है । उस बैंक अकाउंट में अपने पैसे ट्रांसफर करवा सकते हैं ।

    India Program के लिए आवेदन kaise करे ?

    १. https://digitizeindia.gov.in पर लॉग ऑन करें
    २. रजिस्टर नाउ पर क्लिक करके साइन अप करें
    ३. यूजर नाम और पासवर्ड से अपने अकाउंट में लॉगिन करें
    ४. माय अकाउंट पर जाकर अपना प्रोफाइल पूरा करें
    ५. बैंक अकाउंट प्रोफाइल को पूरा करें
    ६. काम करें और पैसे कमाएं

    किसी भी समस्या के लिए हेल्पलाइन नंबर 180030003468 पर कॉल करें।

    ReplyDelete