Thursday, 13 July 2017

Internet and Web Page Designing(objective questions)

1. इंटरनेट क्या है?
  • एक सिंगल नेटवर्क
  • इनमें में से कोई भी नहीं
  • लोकल एरिया नेटवर्क का एक इंटरकनेक्शन
  • विभिन्न नेटवर्क का एक विशाल कलेक्शन
2. इंटरनेट के लिए, आपका कंप्यूटर किसी से कनेक्ट होना चाहिए?
  • इनमें से कोई भी नहीं
  • इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर
  • इंटरनेट सोसाइटी
  • इंटरनेट आर्किटेक्चर बोर्ड
3. जब भी कोई यूजर किसी वेबसाइट को ओपन करता है, तो मुख्य पेज को ________ कहते हैं।
  • होम पेज
  • बैकएंड पेज
  • फ्रंट पेज
  • डेड एंड
4. सॉफ्टवेयर जो यूजर्स को वेबपेज देखने की अनुमति देता है उसे __________ कहते हैं।
  • ऑपरेटिंग सिस्टम
  • वेबसाइट
  • इंटरनेट ब्राउज़र
  • इंटरप्रेटर
5. ___________ प्रोग्राम आटोमेटिक वेब साइटों से कनेक्‍ट होते है और डयॉक्‍यूमेंटस् को डाउनलोड कर उन्हें लोकल ड्राइव पर सेव करते है।
  • वेब डाउनलोड यूटिलिटीज
  • एक्सडटेंशन
  • वेब सर्वर
  • ऑफ़लाइन ब्राउज़र्स
6. IPv6 एड्रेस कि साइज …………….. होती हैं।
  • 128 बिट्स
  • 64 बिट्स
  • 32 बिट्स
  • 265 बिट्स
7. ब्राउज़र में एनीमेशन और गेम लिखने के लिए निम्न में से कौन सी लैग्‍वेज का उपयोग किया जाता है?
  • जावा
  • HTML
  • कोबोल
  • सी प्रोग्रामिंग
8. ________ प्रोग्राम्‍स आटोमेटिक लोड होता हैं और ब्राउज़र के एक पार्ट के रूप में ऑपरेट होता है।
  • Add-ons
  • Plug-ins
  • Widgets
  • Utilities
9. कौन सा प्रोटोकॉल इंटरनेट में कनेक्‍ट क्लाइंट को आईपी एड्रेस असाइन करता है?
  • RPC
  • IP
  • TCP
  • DHCP
10. कौनसी वेबसाइट पर कीवर्ड टाइप करके अन्य वेबसाइट को सर्च करने के लिए उपयोग किया जाता हैं?
  • राऊटर
  • डिरेक्टेरी
  • सर्च इंजन
  • सोशल नेटवर्क
11. मीडिया एक्सेस कंट्रोल में निम्नलिखित में से कौन सा इस्तेमाल नहीं किया जाता है?
  • इनमें से कोई भी नहीं
  • फाइबर डिस्ट्रिब्यूटेड डेटा इंटरफ़ेस
  • डिजिटल ग्राहक लाइन
  • ईथरनेट
12. वेबपेजेस को डिजाइन करने के लिए हमें _________ का उपयोग करने की आवश्यकता है।
  • एक्सएमएल
  • ब्राउज़र
  • HTML
  • सर्वर
13. इंटरनेट ………………… पर काम करता है।
  • पैकेट स्विचिंग
  • सर्किट स्विचिंग
  • सैटेलाइट
  • दोनों पैकेट और सर्किट स्विचिंग
14. कंप्यूटर जो अन्य कंप्यूटर से रिसोर्सेस या डेटा के लिए रिक्वेस्ट करता है उसे ________ कंप्यूटर कहा जाता है।
  • Server
  • Client
15. http://www.sikhosikhao189@blogspot.com इस यूआरएल एड्रेस में डोमेन नेम कौनसा हैं?
  • www
  • itkhoj
  • http
  • .com
16. निम्नलिखित प्रोटोकॉल में किसे इंटरनेट में उपयोग नहीं किया जाता?
  • DNS
  • इनमें से कोई भी नहीं
  • DHCP
  • HTTP

17. जब भी क्रॉलर वेबसाइट को क्रॉल करता है, तो जिस पेज पर कोई भी लिंक नहीं होती उसे ________ कहा जाता है।
  • डोअरवे पेज
  • डेड एंड पेज
  • ऐब्सलूट पेज

1 comment:

  1. Computer objective questions ...
    DCA 2nd Semester.
    MCU University Bhopal
    M.P.

    ReplyDelete