Thursday 13 July 2017

Advantages Threat and Limitation of Internet

इन्टरनेट आधुनिक युग की चमत्कारी खोज से कम नही है।  पहले इन्टरनेट का प्रयोग सबको नही आता था और किसी किसी के पास ही इन्टरनेट उपलब्ध होता था। किन्तु आज इन्टरनेट हर घर और ऑफिस में उपलब्ध है। यहाँ तक कि हर बच्चे के फ़ोन में भी इन्टरनेट उपलब्ध है।

इन्टरनेट पर आप कला विज्ञानं,साहित्य.इतिहास,वाणिज्य और मनोरंजन संबंधी किसी भी प्रकार की जानकारी को पलक झपकते ही प्राप्त कर सकते है। अब इन्टरनेट का प्रयोग इतना आम हो गया है कि बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक इसका आदी  हो गया है। अब अगर एक दिन भी हमारे पास इन्टरनेट न हो तो जीवन अधूरा सा लगने लगता  है।  संक्षेप में इन्टरनेट हमारी दुनिया से अलग एक विशाल जगत है जहां विशाल ज्ञान और जानकारी भरी पड़ी है।

अगर हम कहे कि इन्टरनेट गागर में सागर है तो कहना गलत नही होगा।वर्तमान में भारत में 20  करोड़ लोग इन्टरनेट सुविधा का प्रयोग कर  रहे है। यदि हम कहे कि इन्टरनेट के माध्यम से दुनिया सिमट कर  हमारी उंगलियो पर आ गयी है,तो यह कहना कोई अतिशयोक्ति नही होगी।  आज के इस लेख में हिंदी ज्ञान वेब आपको इन्टरनेट के फायदे और नुकसान के विषय  में बताएगा।


इन्टरनेट के फायदे---

  •  इंटरनेट की  मदद से हम किसी भी तरह की जानकारी और किसी भी सवाल का हल कुछ ही सैकेंडों में प्राप्त कर  सकते है।  
  • इन्टरनेट के माध्यम से हम दुनिया के किसी दूसरे कोने में बैठे किसी भी व्यक्ति से बिना शुल्क के घण्टो तक बात कर सकते है।  
  • यह एक वर्ल्ड वाइड वेब है जिसकी  मदद से हम दुनिया के किसी भी कोने में अपनी मेल या जरूरी कागजात पलक झपकते ही भेज सकते है या प्राप्त कर  सकते है।  
  •   यह हमारे मनोरंजन का सबसे अच्छा माध्यम बनकर हमारे सामने प्रस्तुत हुआ है! इसके माध्यम से संगीत, गेम्स,फिल्म इत्यादि बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के डाऊनलोड कर सकते है और अपनी बोरियत की दूर किया जा सकता है  . 
  •  इन्टरनेट की सहायता से बिजली ,पानी और टेलीफोन के बिल का भुगतान  घर बैठे बिना किसी परेशानी के और कतार में खड़े हुए बगैर आसानी से भर सकते है | 
  • रेलवे टिकेट बुकिंग, होटल रिसर्वेसन, ऑनलाइन शॉपिंग ,ऑनलाइन पढ़ाई,आनलाइन बैंकिंग, नौकरी खोज, इत्यादि सुविधाए भी इन्टरनेट के माध्यम से घर बैठे मिल जाती है!
  • इंटरनेट के माध्यम से होने वाले वित्तीय एवं वाणिज्यिक प्रयोगों ने बाज़ार की अभिधारणाओं को नई रूप रेखा प्रदान की है |
  • सोशल नेटवर्किंग साइट्स के माध्यम से हम नए नए दोस्त बना सकते है जिससे हमे काफी कुछ नया सीखने को मिलता है।  
  • सोशल नेटवर्किंग साइट्स के माध्यम से हम कोई भी खबर एक ही पल में एक ही शेयर से बहुत सारे लोगो तक पहुंचा सकते है।  
  • जो लोग किसी भी समस्या से रेगुलर क्लास लगाकर नही पढ़ सकते उनके लिए भी इन्टरनेट क्रांतिकारी बदलाव लेकर आया है। अब ऑनलाइन क्लासेस के माध्यम से कोई भी व्यक्ति घर बैठे ही पढ़ क परीक्षा दे सकता है।  
  • सुयोग्य वर-वधु की तलाश भी इन्टरनेट ने आसान कर  दी है। इन्टरनेट पर बहुत सी मैट्रीमोनी साइट्स है जिनपर आप अपनी पसंद के जीवनसाथी की तलाश आसानी से क सकते है। 
  • जो लोग पार्ट टाइम जॉब करके पैसा कमाना चाहते है,उनके लिए भी इन्टरनेट वरदान से कम नही है।  आजकल बहुत सारी ऑनलाइन जॉब्स उपलब्ध है जिससे घर बैठे ही आप पैसा कमा सकते है। 
  • कुकिंग सीखने  के लिए भी अब कोई कुकिंग क्लासेज में टाइम और पैसे बर्बाद करने की जरुरत नही है। जो भी सीखना हो यू ट्यूब पर आप लाइव सीख सकते है।  
  • इन्टरनेट सेवा के माध्यम से अब ई कॅामर्स  और ई बाजार के बढ़ते चलन ने सेवा प्रदाताओं और उपभोक्ताओं के बीच की दूरी को मिटा दिया है |
  •  
  • न्टरनेट के नुकसान-----
    •  इन्टरनेट पर सुविधा की वजह से व्यक्तिगत जानकारी की चोरी बढ़ गयी है, जैसे--क्रेडिट कार्ड नम्बर, बैंक कार्ड नम्बर इत्यादि की चोरी।  
    • आजकल इन्टरनेट का उपयोग जासूसों के द्वारा देश की सुरक्षा व्यवस्था को भेदने के लिए किया जाने लगा है जो कि सुरक्षा  दृष्टि से खतरनाक है।  
    • इन्टरनेट से रेलवे टिकेट बुकिंग, होटल रिसर्वेसन, ऑनलाइन शॉपिंग ,आनलाइन बैंकिंग, नौकरी खोज, इत्यादि सुविधाए घर बैठे तो मिल जाती है लेकिन इससे आपकी पर्सनल जानकारी जैसे कि आपका नाम,पता,और फ़ोन नंबर का गलत उपयोग होने का खतरा भी बना रहता है।  
    •   आजकल इन्टरनेट से गोपनीय दस्तावेजों की चोरी भी होने लगी है। इसके लिए स्पामिंग का इस्तेमाल  होता है।  यह एक अवांछनीय ई-मेल होती है जिसके माध्यम से गोपनीय दस्तावेजों की चोरी की जाती है!
    •  इन्टरनेट के बढ़ते उपयोग की वजह से कैंसर जैसी घातक बीमारी घर घर में होने लगी है।   
    •  इन्टरनेट के चलन की वजह से ही कुछ असमाजिक तत्व दूसरों  के कंप्यूटर की कार्य प्रणाली को नुकसान पहुंचाने के लिए वायरस भी भेजते है।
  • जो व्यक्ति एक बार इन्टरनेट का इस्तेमाल करना शुरू कर देता है, उसको इसकी आदत हो जाती है और फिर इन्टरनेट के बिना एक दिन भी गुजारना मुश्किल लगने लगता है।  अतः इन्टरनेट एक व्यसन से कम नही है।  
  • इन्टरनेट पर पोरोनोग्रफी साईट पर अत्यधिक मात्रा में अश्लील सामग्री विद्यमान है,जिसका बुरा प्रभाव सबसे अधिक बच्चो पर और युवा पीढ़ी पर पड़ा है। इस तरह की साइट्स देखकर देखकर लोग गलत राह की तरफ बढ़ते है और अपराध की तरफ अग्रसर हो रहे है  जबकि  इस तरह की अश्लील सामग्री इन्टरनेट पर डालने वाले लोग अच्छी आमदनी कर रहे है! ये हमारे समाज के लिए जहर के समान है जिसके खतरनाक परिणाम हम हर रोज खबरों में देखते और सुनते ही है। इसलिए इस तरह की सामग्री इन्टरनेट पर रोकने के लिए सख्त नियम बनने चाहिये।  
  • इन्टरनेट की वजह से सोशल साइट्स का चलन बढ़ गया है,अब लोग परिवार में बैठ कर  बातें करने की बजाय अकेले रहना पसंद करते है। क्योंकि सोशल साइट्स पर ही उनकी अलग दुनिया बन गयी है जिससे परिवार टूटने लगे है।
  •  

No comments:

Post a Comment